पटना

बिहारशरीफ: नूरसराय में वसुधा पार्क का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया उद्घाटन


बिहारशरीफ (आससे)। नूरसराय प्रखंड परिसर में स्थित मनरेगा से नवनिर्मित वसुधा पार्क का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में हो रहे विकास कार्यों का डंका पूरे देश भर में बज रहा है। बिहार पहला राज्य है, जहां गरीबों के विकास के प्रति हमेशा कृतसंकल्पित है। बिहार सरकार हर वर्ग के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का समुचित विकास हो रहा है। आज गांव को स्मार्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में हो रहे विकास कार्य की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है। यही कारण है कि बिहार का अनुकरण दूसरे प्रदेश कर रहे है। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, सोनेलाल, शोभा पासवान, सुधीर कुमार, राजेंद्र प्रसाद, विक्की कुमार, बबलू कुमार, जनार्दन चंद्रवंशी, सुनील दत्त आदि उपस्थित थे।