पटना

जहानाबाद: देश को कारपोरेट घरानों के हवाले कर रही केंद्र सरकार : किसान महासभा


क्रांति दिवस पर किसान नौजवान एकजुटता मार्च संपन्न

जहानाबाद। क्रांति दिवस के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा तथा इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा किसान नौजवान एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया। स्टेशन परिसर में अगस्त क्रांति के तमाम शहीदों एवं 8 माह से जारी किसान आंदोलन में शहीद तमाम किसानों को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके बाद मार्च निकालकर अरवल मोड़ पर सभा किया। सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश को कारपोरेट घरानों के हवाले कर रही है। एक कंपनी ने भारत को गुलाम गुलाम बनाकर 200 साल से ज्यादा समय तक लूटा, जिसके खिलाफ़ हमारे पूर्वजों ने असंख्य कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया।

मोदी सरकार पुनः अदानी, अंबानी समेत देशी-विदेशी कारपोरेट्स की जमीनदारी थोप रही है। 8 माह से किसान दिल्ली बॉर्डर पर हैं। मोदी सरकार किसान विरोधी, जन विरोधी कानून बनाकर किसानों से जमीन छीन कर अपने मित्र कारपोरेट्स को देना चाहती है। किसानों को कंपनी की गुलामी करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। मोदी राज में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवक भी भारी पैमाने पर बेरोजगार हैं।

नेताओं ने कृषि कानूनों को खारिज करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा देने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने, अंधाधुंध निजीकरण पर रोक लगाने आदि की मांग की। मार्च का नेतृत्व महासभा के जिला सचिव कामरेड शौखिन यादव, जगदीश पासवान, ब्रह्मदेव प्रसाद, श्रीनिवास शर्मा, सत्येंद्र रविदास कामरेड, हसनैन अंसारी, दिनेश दास आदि नेताओं ने किया।