पटना

जहानाबाद: आईपीएस करूणा सागर को भारत गौरव सम्मान से नवाजे जाने से जिलेवासियों में हर्ष


लोगों ने कहा, करुणा सागर ने सम्मान प्राप्त कर बढ़ाया जिले का गौरव

जहानाबाद। चर्चित आईपीएस अधिकारी निदेशक, आधुनिकीकरण ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट दिल्ली करुणा सागर ने प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत गौरव पुरस्कार प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। जहानाबाद के मान, सम्मान और सहयोग की भावना के प्रतीक बन चुके अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर के भारत गौरव सम्मान प्राप्त करने की खबर मिलते ही जिले के लोग हर्षित हो उठे।

बता दें कि भारत गौरव पुरस्कार श्री सागर को देश की राजधानी दिल्ली में भारत गौरव फाउंडेशन की ओर से केंद्रीय मंत्री मनसुख एल मांडविय एवं राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने संयुक्त रूप से प्रदान किया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किया जाता है, जो अपने कार्यक्षेत्र एवं उससे बाहर समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट एवं अनुकरणीय योगदान देते हैं। श्री सागर ने 27 वर्षों तक तमिलनाडु कैडर के आईपीईएस अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर रहते हुए अनुकरणीय सेवा की है और वर्तमान में गृह मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट दिल्ली में निदेशक आधुनिकीकरण के पद पर उल्लेखनीय सेवा प्रदान कर रहे हैं।

साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में श्री सागर ने स्वयं, अपने मित्रों एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से हर जरूरत के मौके पर जिले की ऐतिहासिक सेवा की है। श्री सागर की संवेदनशीलता का असली परिचय कोरोना महामारी के दौरान देखने को मिला, जब इस संकट की घड़ी में लोगों के लिए अन्न, मास्क, सैनिटाइजर आदि जरूरी सामग्री मुहैया कराने की दिशा में उन्होंने अविश्वसनीय कार्य किया।

वहीं स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में जिलाधिकारी नवीन कुमार के प्रयासों को बल प्रदान करने की दिशा में करपेंट्रों को अच्छी संख्या में इनके माध्यम से औजार उपलब्ध कराया गया। उनके द्वारा किये कार्यों के लिए जब उन्हें भारत गौरव पुरस्कार से नवाजा गया तो जिले के सामाजिक, शिक्षित, रेडक्रॉस सोसायटी के लोगों के साथ ही आम नागरिकों में समाज खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

इनके पहले यह पुरस्कार पद्म श्री कल्पना सरोज, ए मुरुग्ननाथम अका उर्फ पैड मैन को दिया जा चुका है। इस पुरस्कार को प्राप्त कर श्री सागर ने हम सबों का मान बढ़ाया है। खुशी प्रकट करनेवालों में प्राध्यापक प्रो उमाशंकर सिंह सुमन, प्रो डॉ रविशंकर, प्रो श्यामाकांत शर्मा, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन प्रो सत्येंद्र कुमार, सचिव विश्वनाथ प्रसाद, वाइस चेयरमैन मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार, प्रो कृष्ण मुरारी, संग्रहालय के उपाध्यक्ष सीता शरण शर्मा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।