- पाकिस्तान से मिली बड़ी हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पर बहस तेज है. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाना चाहिए या नहीं इस बात पर हर किसी की अपनी राय है. लेकिन, अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट को करना है. कप्तान विराट कोहली को लेना है. और, अपने इसी फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए आज होने वाला है हार्दिक पंड्या का फिटनेस टेस्ट. भारतीय ऑलराउंडर अगर इस फिटनेस के टेस्ट में पास हुए तभी उनका चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली प्लेइंग XI में किया जा सकता है.
Insidesport की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ हार्दिक पंड्या का फिटनेस टेस्ट आज शाम होने वाला है. इस टेस्ट में उनसे नेट्स पर 3 से 4 ओवर का एक स्पेल कराया जाएगा. इस फिटनेस टेस्ट के बाद ही टीम मैनेजमेंट हार्दिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल करने पर फाइनल मुहर लगाएगा. ‘ हालांकि, हार्दिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे हैं. लेकिन, नेट्स पर और मैच में गेंदबाजी करने में फर्क होता है. हार्दिक में काबिलियत पूरी है. लेकिन आज उनकी फिटनेस को देखा कि वो मैच में गेंदबाजी करने को कितने फिट हैं.