Latest News खेल

हार के बाद भी कम नहीं हुई मुंबई की मुश्किलें, लगा भारी जुर्माना


नई दिल्ली, । इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां टीम को 5वीं हार झेलनी पड़ी है तो वहीं दूसरी तरफ स्लो ओवर रेट के कारण कप्तान रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है। पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में स्लो ओवर रेट के कारण मुंबई के कप्तान पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जबकि टीम के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इस सीजन में रोहित शर्मा के लिए ये दूसरा स्लो ओवर रेट पर लगाया गया जुर्माना है।

 

इससे पहले पंजाब के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में जब मुंबई की टीम उतरी तो पंजाब ने शिखर धवन और मयंक अग्रवाल के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 198 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में एक बार फिर से मुंबई की ओपनिंग जोड़ी कमाल नहीं कर पाई बावजूद इसके टीम एक वक्त जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही थी। लेकिन अंतिम कुछ ओवरों में दो रन आउट और फिर सूर्यकुमार यादव की विकेट ने मुंबई को मैच से दूर कर दिया। ये इस सीजन में मुंबई की लगातार 5वीं हार है।