- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने हिंदू-मुस्लिम आबादी को लेकर विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता का कहना है कि साल 2028 तक देश में हिन्दुओं और मुस्लिमों की आबादी बराबर हो जाएगी। और तब देश की जनसंख्या का स्थिरिकरण भी हो जाएगा। दिग्विजय सिंह ने बुधवार को सीहोर में एक मंच से संबोधन के दौरान ये बात कही।
उन्होंने कहा, आज एक रिपोर्ट आई है, जिसमें सेंसेस रिपोर्ट के आधार पर स्टडी किया गया है कि 1951 से लेकर आज तक मुसलमानों की जन्मदर जितनी तेजी से घट रही है उतनी तेजी से हिंदुओं की जन्मदर नहीं घटी है, लेकिन आज भी मुसलमानों की जन्मदर 2.7 है और हिंदुओं की 2.3 है यानि कि परिवार में 2.3 परिवार आ जाता है, उनका 2.7 है।