News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

हुबली के होटल में वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर हत्या


हुबली, एजेंसियां। कर्नाटक के हुबली में ‘सरल वास्तु’ के नाम से चर्चित चंद्रशेखर अंगड़ी उर्फ चंद्रशेखर गुरुजी की मंगलवार को एक होटल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सीसीटीवी के फुटेज में दो लोगों को होटल के स्वागत क्षेत्र में बार-बार चाकू मारते हुए दिखाया गया है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही हुबली पुलिस आयुक्त लाभू राम मौके पर पहुंचे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बागलकोट के रहने वाले गुरुजी ने एक ठेकेदार के रूप में अपना करियर शुरू किया था और बाद में उन्हें मुंबई में नौकरी मिल गई, जहां वे बस गए। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने वहां वास्तु व्यवसाय किया। तीन दिन पहले उनके परिवार के एक बच्चे की हुबली में मौत हो गई थी, जिसके लिए वह यहां एक समारोह में शामिल होने आए थे। उनके पार्थिव शरीर को केआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।