Latest News खेल

Ind vs Eng 5th Test: भारत ने गंवाया एजबेस्टन टेस्ट, सीरीज 2-2 की बराबरी पर हुई खत्म


नई दिल्ली, । Ind vs Eng 5th Test Match Live Score: बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला खेला गया। इस टेस्ट मैच की चौथी पारी में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य दिया था। इस टारगेट को इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के नाबाद 142 रन और बेयरस्टो के नाबाद 114 रन की पारी के दम पर तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत को इस टेस्ट मैच में 7 विकेट से हार मिली साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। इंग्लैंड ने अपने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर इस मैच में चेज किया। 

आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने रिषभ पंत व रवींद्र जडेजा की शतकीय पारी के दम पर 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में बेयरस्टो की शतकीय पारी की बदौलत 284 रन बनाए। फिर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 245 रन बनाए और उसे दोनों पारियों के आधार पर कुल 377 रन की बढ़त मिली और इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रन का टारगेट मिला था।

इंग्लैंड की दूसरी पारी, जो रूट व बेयरस्टो ने लगाए शतक

दूसरी पारी में बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई और जैक क्राउली को 46 रन पर बोल्ड किया। क्राउली ने पहले विकेट के लिए लीज के साथ मिलकर 107 रन की साझेदारी की। ओली पोप को बुमराह ने शून्य पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया तो वहीं लीज 56 रन बनाकर रन आउट हो गए। जो रूट ने 136 गेंदों पर अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं जानी बेयरस्टो ने 138 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक पूरा किया। इसके अलावा जो रूट ने नाबाद 142 रन तो वहीं बेयरस्टो ने नाबाद 114 रन की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए नाबाद 269 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।

टीम इंडिया की दूसरी पारी, पुजारा व पंत के अर्धशतक

शुभमन गिल ने दूसरी पारी में भी निराश किया और उन्हें एंडरसन ने 4 रन पर जैक क्राउली के हाथों कैच आउट करवा दिया। हनुमा विहारी के बल्ले से दूसरी पारी में भी रन नहीं निकले और वो 11 रन बनाकर ब्राड की गेंद पर आउट हुए। दूसरी पारी में विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली और बेन स्टोक्स की गेंद पर रूट के हाथों लपके गए। चेतेश्वर पुजारा 66 रन बनाने के बाद वह स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर लीस को कैच दे बैठे। रिषभ पंत ने अपने पहली पारी के फार्म को जारी रखते हुए दूसरी पारी में 76 गेंद पर 7 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और महज 19 रन पर मैथ्यू पाट्स की गेंद को उनकी ही गेंद पर कैच दे बैठे।