Latest News उत्तराखण्ड राष्ट्रीय

हृदयाघात से बदरीनाथ व हेमकुंड में दो की मौत, अब तक 215 तीर्थ यात्री तोड़ चुके दम


गोपेश्वर(चमोली) : Chardham Yatra 2022 : चारधार के विषम भूगोल में हृदयाघात से मरने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को बदरीनाथ व हेमकुंड में एक-एक तीर्थ यात्री की मौत हो गई। इसके साथ ही ऋषिकेश व हेमकुंड साहिब समेत चारधाम में हृदयाघात से मरने वालों की संख्या 215 पहुंच गई है।

धाम से लौटते हुए रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई

जानकारी के अनुसार स्वजन के साथ बदरीनाथ यात्रा पर आए दिल्ली निवासी पुनीत तोमर (35) की धाम से लौटते हुए रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्वजन ने पुनीत को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जबकि, लुधियाना (पंजाब) निवासी सर्वजीत कौर (47) को हेमकुंड साहिब जाते हुए सीने में तेज दर्द की शिकायत पर गोविंदघात चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

केदारनाथ में 28 जून से एक जुलाई के बीच चार तीर्थ यात्रियों की मौत

बदरीनाथ धाम में अब तक 53 और हेमकुंड साहिब में दो तीर्थ यात्री हृदयागति रुकने से दम तोड़ चुके हैं। उधर, केदारनाथ धाम में 28 जून से एक जुलाई के बीच चार तीर्थ यात्रियों की मौत हुई।

धाम- 04 जुलाई को- कुल मृतक

यमुनोत्री- 00- 40

गंगोत्री- 00- 12

केदारनाथ- 00- 102

बदरीनाथ- 01- 53

हेमकुंड- 01- 02

ऋषिकेश- 00- 06