Latest News झारखंड रांची

हेमंत सोरेन अभी भी राहत से दूर, ED की टीम ने अदालत से फिर मांगी रिमांड –


रांची। हेमंत सोरेन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद एक बार फिर से उन्हें पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में पेश किया गया है।

 

इस दौरान जमीन घोटाले में पूर्व सीएम से पूछताछ कर रही ईडी की टीम ने अदालत से चार दिन की रिमांड मांगी है। इस पर फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को किया गया था गिरफ्तार

दरअसल, हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम ने 31 जनवरी को घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद पूर्व सीएम को 2 फरवरी को रिमांड पर लिया था।

इसके बाद से उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान कई अन्य पूर्व अफसरों से भी ईडी की टीम ने पूछताछ की है। इतना ही नहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से भी ईडी की टीम ने लगातार दो दिनों तक पूछताछ की।