Post Views:
451
- रांची, । Jharkhand News झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खदान लीज आवंटित करने और उनके भाई बसंत सोरेन के करीबियों द्वारा शेल कंपनियों में निवेश किए जाने के मामले में झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। यह मामला चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन व जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से समय दिए जाने की मांग की गई। इस पर अदालत की ओर से मामले की सुनवाई के लिए 17 जून की तिथि निर्धारित की गई है। अदालत ने कहा कि 17 जून को तीनों मामलों की एक साथ सुनवाई होगी।