Latest News झारखंड रांची

हेमंत सोरेन मेरी हत्‍या कराना चाहते हैं… निशिकांत दूबे MP ने ट्वीट कर लगाए सनसनीखेज आरोप


रांची, जेएनएन। Jharkhand News भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन पर उनकी हत्‍या कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने एक पर एक तीन ट्वीट कर किसी अपराधी का वीडियो साझा किया, और कहा कि यह वही अपराधी है, जिसे दिल्‍ली पुलिस ने पकड़ा है। इसने साल 2018 में मुझे जान से मारने की धमकी दी थी। सांसद ने आज ट्विटर पर लिखा- मुख्यमंत्री इन अपराधियों को संरक्षण देकर मेरी व मेरे परिवार की हत्या कराना चाहते हैं। सांसद के ट्वीट के बाद से पहले से ही सियासी उथलपुथल झेल रहे झारखंड में नीचे से ऊपर तक खलबली मच गई है। निशिकांत दूबे ने इस ट्वीट में पीएमओ, अमित शाह, हेमंत सोरेन, दीपक प्रकाश, दिल्‍ली पुलिस, अनंत ओझा और बाबूलाल मरांडी को टैग किया है।