News TOP STORIES नयी दिल्ली मनोरंजन महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Mann Ki Baat Conclave में बोले अभिनेता आमिर खान, मन की बात का भारत के लोगों पर पड़ा गहरा असर


नई दिल्ली, । पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। इस मौके पर दिल्ली में ‘मन की बात’ राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। कॉन्क्लेव में एक्टर आमिर खान, रवीना टंडन जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

मन की बात का गहरा प्रभाव: आमिर खान

कॉन्क्लेव में मौजूद रहे अभिनेता आमिर खान से पत्रकारों ने ‘मन की बात’ को लेकर एक सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मन की बात का भारत के लोगों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है।” आमिर ने ये भी कहा कि ‘मन की बात’ चर्चा का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। देश के नेता महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं, आगे के विचार रखते हैं और सुझाव देते हैं।

भारत में हर दिन नया स्टार्टअप: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बन गया है। अब हर दिन एक नया स्टार्टअप हो रहा है। पहले भारत आयात करने में दूसरे स्थान पर था, लेकिन अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है।”

डाक टिकट होगा जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कॉनक्लेव के समापन सत्र में ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर बनाया गया डाक टिकट और 100 रुपए के विशेष सिक्के का विमोचन करेंगे। बता दें कि मोदी ने तीन अक्टूबर, 2014 को विजयदशमी के पर्व पर पहली बार आकाशवाणी पर इस कार्यक्रम को शुरू किया था।