- सीएम रेड्डी ने रजनी को तिरूपति में अपना मकान बनाने के लिए 1000 गज की जमीन और हर महीने 40 हजार रुपए इंसेंटिव देने की घोषणा भी की.
हैदराबाद : टोक्यों ओलिंपिक्स में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश हो रही है. महिला हॉकी टीम की आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी रजनी ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम जगनमोहन रेड्डी ने रजनी को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें 25 लाख रुपए का चेक सौंपा.
रजनी पर इनामों की बारिश
सीएम जगमोहन रेड्डी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं दी. प्रोत्साहन राशी देने के अलावा सीएम रेड्डी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि रजनी के परिवार में किसी एक को नौकरी दी जाए. इतना ही नहीं सीएम रेड्डी ने रजनी को तिरूपति में अपना मकान बनाने के लिए 1000 गज की जमीन और हर महीने 40 हजार रुपए इंसेंटिव देने की घोषणा भी की.