Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

होली पर दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, फटाफट कर लें बुकिंग


नई दिल्ली। होली में घर जाने के लिए किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। सबसे अधिक भीड़ बिहार व झारखंड जाने वाली ट्रेनों में है। पूर्व दिशा की लगभग सभी ट्रेनों में इस सप्ताह लंबी प्रतीक्षा सूची है।

 

यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए दिल्ली से अलग-अलग शहरों के लिए होली विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा रही है। पिछले दिनों कई होली विशेष ट्रेनें घोषित हुई हैं। इसी कड़ी में आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

 

04022 नंबर की विशेष ट्रेन 21 मार्च को रात 11.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी। अगले दिन रात साढ़े नौ बजे यह मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04021 नंबर की विशेष ट्रेन 22 मार्च को रात 11 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी और अगले दिन रात 11.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

जनरल, स्लीपर और एसी कोच वाली यह विशेष ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर स्टेशन पर ठहरेगी।