खेल

३४०,००० डॉलर में बिकी ब्रैडमैन की टेस्ट कैप


मेलबर्न (एजेन्सियां)। ऑस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को ४५०,००० ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (३,४०,००० अमेरिकी डॉलर) में नीलामी के लिए खरीदा, जो क्रिकेट यादगार के लिए दूसरी सबसे बड़ी कीमत है। रोड माइक्रोफोन के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने ब्रैडमैन द्वारा पहनी इस टोपी को १९२८ में ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट डेब्यू के दौरान रोल करने की योजना बनाई। नीलामी से संबंधित अधिकारियों के अनुसार, क्रिकेट से संबंधित किसी वस्तु के लिए सबसे अधिक धनराशि का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न के टेस्ट कैप के नाम पर है, जिसे उसी वर्ष १० लाख ७ हजार ५०० में बेचा गया था।