Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

1 नवंबर से Google इन ऐप्स को करेगा ब्लॉक, Play Store से हमेशा के लिए होगी छुट्टी,


नई दिल्ली, । Google App Block: गूगल इस साल 1 नवंबर 2022 से कई ऐप्स को ब्लॉक करने जा रहा है। गूगल ने ऐसे ऐप्स की लिस्ट तैयारी की है, जिन्हें 1 नवंबर 2022 से गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से हटा दिया जाएगा। दरअसल जिन ऐप्स को हटाया जाएगा, उसमें वो ऐप्स शामिल होंगे, जिनकी वजह से यूजर्स डेटा चोरी होने की संभावना है। ऐसे में गूगल ने आउटडेटेड ऐप्स को हटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

कौन से ऐप्स होंगे ब्लॉक

गूगल की मानें, तो जिन ऐप्स ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट जारी नहीं किया है, उन ऐप्स को गूल प्ले स्टोर से हटा दिया जाएगा। इस साल नंबर 2021 से मौजूदा ऐप जो 2 साल पुराने लेटेस्ट एंड्रॉइड रिलीज़ वर्जन का अपडेट नहीं रखते हैं, उन्हें गूगल प्ले स्टोर पर यूजर्स सर्च या इंस्टॉलेशन के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। Google Play की लेटेस्ट पॉलिसी अपडेट से कंपनी यूजर्स को खतरनाक ऐप्स इंस्टॉल करने से बचाने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रही है। गूगल (Google) को मौजूदा लेटेस्ट एंड्राइड OS वर्जन रिलीज़ के एक वर्ष के भीतर Android API नए ऐप और ऐप अपडेट की आवश्यकता है।