आरामबाग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आरामबाग में 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम सभी ने मिलकर 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने का लक्ष्य तय किया है। देश का गरीब, किसान, महिला व युवा हमारी प्राथमिकता है।
PM मोदी ने क्या कुछ कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। बीते 10 वर्षों में देश के लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा सही है, नीतियां सही हैं, निर्णय सही है… इसका मूल कारण है कि नीयत सही है। उन्होंने कहा,
किसी भी राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर की परियोजना शुरू होती है, तो वहां के लोगों के आगे बढ़ने के कई रास्ते तैयार हो जाते हैं। भारत सरकार ने इस साल पश्चिम बंगाल में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट दिया है। यह राशि 2014 की तुलना में तीन गुना से भी ज्यादा है।
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में पश्चिम बंगाल में 150 से ज्यादा नई ट्रेन सेवाएं शुरू की गईं, पांच नई वंदे भारत एक्सप्रेस बंगाल के लोगों को रेल यात्रा का नया अनुभव करा रही है। उन्होंने कहा,
मुझे विश्वास है कि पश्चिम बंगाल के लोगों के सहयोग से विकसित भारत का संकल्प भी पूरा करेंगे। एक बार फिर बंगाल के लोगों को आज की परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।