नई दिल्ली, : ‘पुष्पा राज… मैं झुकेगा नहीं साला’ इस डायलॉग से हर किसी की दिल जीतने वाले अल्लू अर्जुन को इस फिल्म ने एक खास पहचान दिलाई है। पैन इंडिया स्टार का खिताब जीतने वाले अल्लू अर्जुन आज साउथ इंडस्ट्री के हाई पेड स्टार्स में से एक हैं।
‘पुष्पा 2’ का टीजर एक्टर के जन्मदिन के एक दिन पहले रिलीज किया। टीजर को काफी पसंद किया है। वहीं, टीजर को मिल रही प्रतिक्रिया से अल्लू अर्जुन बेहद खुश होंगे। अपनी एक्टिंग, डांस और लुक से स्क्रीन पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन आज अपना 41वां बर्थडे मना रहे हैं।
इस मौके पर एक्टर के फैंस उन्हें खास अंदाज में बधाई दे रहे हैं। आज एक्टर के जन्मदिन पर हम आपको एक्टर की उन लग्जरी और महंगी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो।
100 करोड़ का आलीशान बंगला
अल्लू अर्जुन का हैदराबाद स्थित घर किसी सपनों के महल से कम नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके इस ड्रीम हाउस की कीमत 100 करोड़ के करीब बताई जाती है। अल्लू के इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, जिम, होम थियेटर, खूबसूरत गार्डन से लेकर बच्चों के खेलने के लिए अलग जगह है। अल्लू अर्जुन घर में अपने माता-पिता, पत्नी स्नेहा, बेटी आरहा और बेटे अयान के साथ रहते हैं।
वैनिटी वैन
अल्लू अर्जुन ने कुछ दिनों पहले ही अपने वैनिटी वैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस वैनिटी वैन को एक्टर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके वैनिटी वैन की कीमत करीब 7 करोड़ रुपये है।
एक्टर के पास है खुद का प्राइवेट जेट
अल्लू अर्जुन का नाम उन स्टार्स में शामिल है, जिनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है। वह अक्सर अपने इसी प्राइवेट जेट की सवारी करके परिवार संग छुट्टियां बिताने जाते हैं। उन्होंने अपने प्राइवेट जेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
अल्लू अर्जुन को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है। उनके पास रेंज रोवर वोग ब्लैक है। इसे उन्होंने बीस्ट नाम गदिया है। गाड़ी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘बीस्ट हर बार जब भी मैं इस तरह की महंगी चीजें देखता हूं मेरे दिमाग में बसआता है, आभार।‘ बता दें कि गाड़ी की कीमत 4 करोड़ के करीब है इसके साथ उनके पास Hummer H2 है जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये है। यही नहीं उनके पास कई और महंगी गाड़ियां हैं, जो उनकी गैराज की शोभा बढ़ा रही हैं।