भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी को उम्मीद है कि गुरुवार को देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर जाएगा। भाजपा महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण देश में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया गया और अब यह 100 करोड़ के आंकड़े को भी पार करने जा रहा है।
देश के अलग-अलग इलाकों में कोविड वैक्सीनशन सेन्टर का दौरा करेंगे पार्टी नेता
अरुण सिंह ने बताया कि इस मौके पर भाजपा के विधायक , सांसद सहित पार्टी के तमाम जनप्रतिनिधि और सभी पदाधिकारी देश के अलग-अलग इलाकों में कोविड वैक्सीनशन सेन्टर का दौरा करेंगे। साथ ही कोरोना टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले डॉक्टर, नर्स , तमाम मेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मचारी और अन्य लोगों का सम्मान करेंगे।
जेपी नड्डा गुरुवार को जाएंगे गाजियाबाद
इसी अभियान के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद जाएंगे। नड्डा गाजियाबाद में एक कोविड वैक्सीनशन सेन्टर का दौरा करेंगे और उसके बाद टीकाकरण अभियान से जुड़े तमाम मेडिकल स्टॉफ और अन्य कर्मचारियों का सम्मान भी करेंगे। तेज गति से टीकाकरण अभियान चलाने को लेकर जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी करेंगे।