Latest News पंजाब

105 वर्षीय एथलीट मान कौर ने पूरी की जिंदगी की रेस, हुआ निधन


  • नई दिल्ली. 105 वर्षीयएथलीट मान कौर का शनिवार दोपहर एक बजे दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. यह जानकारी उनके बेटे गुरदेव सिंह ने दी. मान कौर पिछले 3 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं.मान कौर ने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कई गोल्ड मेडल जीते हैं. वहीं 2017 में 101 साल की उम्र में वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में कौर ने खिताब भी जीता था. मान कौर का जन्म एक मार्च 1916 को हुआ था और उन्हें ‘चंडीगढ़ की चमत्कारिक मां’ के रूप में जाना जाता था.

कौर ने 93 साल की उम्र में 2007 में चंडीगढ़ मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में अपना पहला पदक जीता था. वह 2017 में ऑकलैंड में विश्व मास्टर्स खेलों में 100 मीटर की दौड़ जीतकर सुर्खियों में आईं थीं. उनके नाम पर कई रिकार्ड दर्ज हैं. कौर ने पोलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स में ट्रैक एवं फील्ड में 4 स्वर्ण पदक जीते थे.