Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

12 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ पिरामिड टेक्नोप्लास्ट, लिस्टिंग के बाद आई गिरावट


नई दिल्ली, : पॉलिमर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पिरामिड टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड की मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग सामान्य रही। एनएसई पर पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का शेयर अपने इश्यू प्राइस 166 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 12.65 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 187 रुपये पर लिस्ट हुआ।

वहीं, बीएसई पर पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का शेयर 11.45 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 185 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।

लिस्टिंग के बाद गिरा भाव

शेयर बाजार में लिस्ट होने के कुछ देर बाद पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के शेयर की कीमत में गिरावट आई और 11 बजे ये शेयर एनएसई पर 7.02 प्रतिशत की बढ़कर 177.65 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई पर शेयर 5.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 175.75 रुपये पर बंद हुआ।

18 गुना सब्सक्राइब हुआ था Pyramid Technoplast का आईपीओ

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ 18 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक खुला था। ये आईपीओ 18.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था। पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ में रिटेल कैटेगरी को 14.72 गुना, एनआईआई को 32.24 गुना और क्यूआईबी को 9.94 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

कंपनी को एंकर निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था और उनकी ओर से 27.55 करोड़ रुपये का पूंजीगत निवेश किया गया था।

150 करोड़ का था आईपीओ

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट की ओर से आईपीओ के जरिए 153.05 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। इसमें से 91.30 करोड़ रुपये फ्रैश इश्यू और 61.75 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल था।

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड 151 से लेकर 166 रुपये तय किया गया था। इसका लॉट साइज 90 शेयरों का था।

शेयर बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी 18 अंक बढ़कर 19,325 अंक और सेंसेक्स 30 अंक की मामूली बढ़त के साथ 65,022 अंक पर है।