News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

13 जुलाई तक तो इंतजार करो समान नागरिक संहिता पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल का किस ओर इशारा


नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका में समान नागरिक संहिता पर दिए बयान के बाद से देश में ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। विपक्ष जहां इसके विरोध में लामबंद है तो भाजपा इसे जल्द देश में लागू करने की बात कह रही है। इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का यूसीसी पर बयान सामने आया है।

मेघवाल बोले- 13 जुलाई का करें इंतजार

मेघवाल ने कहा कि इस विषय पर सभी को 13 जुलाई तक का इंतजार करने की जरूरत है। दरअसल, मेघवाल मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे जब यूसीसी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर सब साफ हो जाएगा।

मानसून सत्र में बिल लाने की अटकलें

बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में ये सामने आया है कि केंद्र सरकार इस मानसून सत्र में यूसीसी पर बिल संसद में ला सकती है। इसको लेकर विपक्ष भी हमलावर है।

कानून आयोग लोगों से मांगी है राय

गौरतलब है कि भारत के कानून आयोग ने यूसीसी के ड्राफ्ट को सार्वजनिक डोमेन में डाला हुआ है और इसपर 13 जुलाई तक लोगों से राय मांगी है।