मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित औराई के ग्रामीण आजकल कुछ खास तैयारियों में जुटे हुए हैं और यहां देववती जैविक उद्यान राजखंड में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी हलचल है। यहां के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। दरअसल, 14 फरवरी को यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत पधारने वाले हैं, जिस कारण औराईवासी खासे उत्साहित हैं और मोहन भागवत के भव्य अभिनंदन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। मोहन भागवत का यह दौरा भी बेहद खास उद्देश्य के लिये है।
मोहन भागवत के यहां आने का मकसद उनके अन्य दौरौं से एकदम अलग और नया है। दरअसल, 1973 से संघ के कार्यकर्ता रहे राजखंड निवासी गोपाल प्रसाद शाही ने कुछ कर दिखाया है, वह लाखों लोगों और युवाओं को प्रेरित करने वाला है।
गोपाल प्रसाद शाही ने यहां जैविक खेती करके पूरे क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर को बदलने में लगे हुए हैं। पहली बार जैविक खेती करने पर सामने आई परेशानियों से जूझने के बाद गोपाल आज के होनहार किसान के साथ सभी के लिये प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। गोपाल की प्रेरणा से क्षेत्र के अन्य लोग भी जौविक खेती कर रहे हैं और क्षेत्र को आर्थिक उन्नित व समृद्धि के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। 14 फरवरी को मोहन भागवत यहां औराई के लोगों की जैविक खेती को देखेंगे।