Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

15 सितंबर को हो सकती है तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनावों की घोषणा


तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग 15 सितंबर को ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है। चुनाव राज्य के नौ नए जिलों में होने हैं।राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि चुनाव सितंबर के अंत तक होंगे कार्यक्रम की घोषणा 15 सितंबर तक की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने जून में राज्य चुनाव आयोग को 15 सितंबर तक स्थानीय चुनावों की घोषणा करने का निर्देश दिया था। इसमें अनुसूची का प्रकाशन अधिसूचना शामिल है।

आयोग ने कोविड -19 महामारी का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत से चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने सितंबर तक चुनाव कराने का निर्देश दिया।

राज्य के नौ नए जिलों में मौजूदा जिलों को मिलाकर स्थानीय निकायों में चुनाव होने थे। कांचीपुरम, चेंगलपेट्टू, तिरुपथुर, रानीपेट, वेल्लोर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरुची, तिरुनेलवेली तेनकासी जिलों के स्थानीय निकायों में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि आयोग जिला प्रशासन के साथ चुनाव के संचालन पर प्रारंभिक चर्चा कर रहा है।