Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

’15 दिन के भीतर करें कार्रवाई’, गोवंश और मांस की तस्करी मामले में हिंदू संगठन का अल्टीमेटम


 ग्रेटर नोएडा। 15 दिन के अंदर गोवंश और मांस की तस्करी के सामने आए तीन मामलों को लेकर बृहस्पतिवार को हिंदू संगठन ने जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिले। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रार्थना पत्र सौंप कर जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नोएडा में गोवंश और मांस की तस्करी के तीन मामलों को लेकर हिंदू संगठन ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। संगठन ने दोषियों के खिलाफ 15 दिन के भीतर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में गोवंशियों से भरे ट्रक में 13 गोवंशियों की मौत के मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जिलाधिकारी ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए एडीएम और पुलिस विभाग को मामलों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। संगठन के नेताओं का कहना है दादरी थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज में लंबे समय से गोवंश के मांस को बाहर से लाकर बेचा जा रहा है। मामले सामने आने के बाद भी जिम्मेदार आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई करने में उदासीनता बरत रहे हैं।