Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

अशोक गहलोत ने पूरे देश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर दिया जोर


जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देशभर में सामाजिक सुरक्षा कानून बनाने और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की आवश्यकता बताई है। गहलोत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए कहा, केंद्र सरकार को सामाजिक सुरक्षा कानून बनाकर जरूरतमंदों को पेंशन सहित अन्य सुविधाएं देने को लेकर कानून बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि देशभर में पुरानी पेंशन योजना लागू होनी चाहिए। राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू की है। उन्होंने कहा, राज्य सरकार का कोरोना प्रबंधन काफी अच्छा रहा। गहलोत ने कहा कि भाजपा का एक भी मुस्लिम सांसद लोकसभा और राज्यसभा में नहीं है। उत्तरप्रदेश में एक भी मुस्लिम विधायक भाजपा का नहीं है। ऐसे में भाजपा किस तरह से सबको साथ लेकर चलने की बात कहती है। उन्होंने कांग्रेस के फिर से सत्ता में वापसी का दावा करते हुए गहलोत ने कहा, राज्य सरकार स्वास्थ्य का अधिकार कानून बनाएगी। इससे पहले प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने विभिन्न मुददों को लेकर सरकार पर निशाना साधा ।