Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

AIIMS डायरेक्टर बोले-प्रदूषण बढ़ा सकता है कोरोना केस,


गुलेरिया ने यह भी जानकारी दी कि प्रदूषण की वजह से कोरोना वायरस लंबे समय तक हवा में रह सकता है। ऐसे में फिर राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने का डर है। इस सबके अलावा रणदीप गुलेरिया ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली में लोगों की जिंदगी छोटी हो गई है। वे कम उम्र में खतरनाक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दीवाली के पटाखों ने हवा को जहरीला नहीं बनाया है। ऐसे में पटाखों पर बैन लगाने का कोई मतलब नहीं था लेकिन गुलेरिया ने जोर देकर कहा है कि दिल्ली की इस स्थिति के लिए दीवाली भी कुछ हद तक जिम्मेदार रही है।