- कोविड 19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों को उड़न दस्ता लेकर आएगी “कोविड सेंसीटाईजेसन कैंप “
धनबाद। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने, लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने, आइसीएमआर गाइडलाइंस के अनुरूप मास्क लगाने, सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने के लिए जागरुकता लाने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देश पर कोरोना संक्रमण का फैलाव को देखते हुए सोमवार से जिला के भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क अप कैंपेन चलाया जायेगा
उपायुक्त ने बताया कि वैसे लोग जो भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करते नहीं पाये जायेंगे, उन्हें गोविंदपुर जैप 3 स्थित कोविड सेंसीटाइजेसन कैंप में लाया जायेगा. वहां सर्वप्रथम उनकी कोरोना जांच होगी.
इस प्रक्रिया के लिए उड़न दस्ता की दो टीमें बनाई गई है। यह टीम बस के साथ अपने रुट मैप के अनुरूप प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक सभी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाएगी। टीम में 1-4, 1-8 पुलिस बल जिसमे महिला पुलिस बल भी होगी। इसके अलावे दंडाधिकारी रहेंगे। उन्होंने बताया गोविंदपुर जैप 3 के कैंप को सेनेटाइजेशन कैंप के रूप में चिन्हित किया गया है। कैंप में मेडिकल टीम एम्बुलेंस , प्राथमिक किट, आवश्यक दवाइया, जांच दल चिकित्सा कर्मी की व्यवस्था रहेगी।