Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

17 मई से दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से नहीं उड़ेगा कोई भी विमान


  • नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण महामारी ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है। यहां आए दिन भारी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन 17 मई की आधी रात से बंद हो जाएगा। हालांकि 17 मई की आधी रात से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होंगी।

17 मई से बंद होगी टर्मिनल-2 से विमानों की आवाजाही
सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से विमानों का परिचालन 17 मई की मध्य रात्रि से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण उड़ानों की संख्या में भारी कमी आने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि 17 मई की मध्यरात्रि से सभी उड़ानें टर्मिनल-3 से संचालित होंगी।

दूसरी लहर से भारत का विमानन क्षेत्र हुआ प्रभावित
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली हवाईअड्डे से एक दिन में करीब 325 उड़ानों का संचालन हो रहा है। महामारी से पहले हवाईअड्डे से करीब 1,500 उड़ानों का संचालन होता था। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से भारत का विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है। इसी बीच दिल्ली हवाईअड्डे ने यह फैसला लिया है। नागर विमानन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले कुछ सप्ताह में घरेलू यात्रियों की संख्या 2.2 लाख प्रतिदिन से कम होकर 75,000 प्रतिदिन रह गयी है। दूसरी लहर के बाद अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या भी काफी कम हुई हैं।