Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

18 हजारी क्लब में निफ्टी की फिर से इंट्री, सेंसेक्स में 350 से अधिक की उछाल


नई दिल्ली, । वैश्विक अर्थव्यवस्था में सकारात्मक रुख को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज भी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तीस शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 359 अंक बढ़कर 60475 पर पहुंच गया। निफ्टी के लिए आज का दिन खास है क्योंकि इसने एक बार फिर से 18,000 का स्तर छू लिया है। खबर लिखे जाने तक निफ्टी 120 अंक ऊपर जाकर 18056 पर कारोबार कर रहा था।

बता दें कि बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को लगभग 322 अंक बढ़कर 60,000 से ऊपर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी (Nifty) 103 अंक या 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,936.35 अंक पर बंद हुआ।

आज कैसा है बाजार का हाल

ब्लॉक डील के बाद एचडीएफसी लाइफ को 2% का फायदा होता दिख रहा है। बजाज फिनसर्व ने एक्स-स्प्लिट, एक्स-बोनस ट्रेड किया है। आईटी, मेटल, रियल्टी, ऑटो और फाइनेंशियल समेत सभी सेक्टर हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं। प्रत्येक में लगभग आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

5 अप्रैल के बाद पहली बार निफ्टी 18,000 के ऊपर खुला। बाजार के जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए प्रमुख प्रतिरोध स्तर 18,100 है, जबकि न्यूनतम समर्थन बेस 17,700 रहने की उम्मीद है।

मुद्रास्फीति के आंकड़ों का असर नहीं

भारत की खुदरा मुद्रास्फीति दर अगस्त में अपने तीन महीने के नीचे के रुझान को पलटते हुए 7 फीसद के ऊपर पहुंच गई। जुलाई में यह 6.7 प्रतिशत थी। महंगाई बढ़ने के पीछे खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ना मुख्य कारण है। हालांकि सोमवार शाम को जारी हुए इस डाटा के बाद मंगलवार सुबह स्टॉक मार्केट में बिकवाली तेज होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह इस बात का संकेत है कि भारतीय अर्थव्यवस्था का बेस स्ट्रांग हो रहा है और निवेशकों का भरोसा लौट आया है।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशियाई बाजार सोमवार को उच्च स्तर पर बंद हुए, क्योंकि जुलाई में मलेशिया के औद्योगिक उत्पादन में तेज गति से वृद्धि हुई, जो विनिर्माण, बिजली और खनन क्षेत्र के उत्पादन में मजबूत वृद्धि से प्रेरित थी। दक्षिण कोरिया और हांगकांग सहित एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। सोमवार को अमेरिका और यूरोपीय बाजार ग्रीन क्षेत्र में बंद हुए।

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को घरेलू इक्विटी में 2,049.65 करोड़ रुपये का निवेश किया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार में चल रही तेजी मुख्य रूप से एफआईआई द्वारा रणनीति में बदलाव के कारण है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत गिरकर 93.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

रुपया हुआ मजबूत

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे बढ़कर 79.25 पर पहुंच गया। डॉलर की गिरावट और इसके प्रमुख प्रतिस्पर्धियों और विदेशी फंडों की आमद को देखते हुए रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे बढ़कर 79.25 पर पहुंच गया।

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 79.30 पर खुला, फिर शुरुआती सौदों में 79.25 को छू गया , जो पिछले बंद के मुकाबले 28 पैसे की बढ़त दर्ज करता है। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सोमवार को रुपया 4 पैसे बढ़कर 79.53 पर बंद हुआ था।