Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

18-44 एज ग्रुप के लिए CoWIN पर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट इनेबल- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय


  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि CoWIN ऐप पर अब 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट इनेबल की जा रही है. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स के लिए ही इनेबल हो रही है.

स्वास्थ्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination) के तीसरे चरण के तहत 18-44 साल के 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. जबकि देश भर में अब तक कुल 19.60 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.

ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स(GoM) की 27वीं बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 4454 लोगों की मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा 1320 मौतें महाराष्ट्र में हुईं. इसके बाद कर्नाटक में 624, तमिलनाडु में 422 और उत्तर प्रदेश में 231 मौतें हुईं.

16 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश के 16 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बहुत ज्यादा है. उन्होंने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की मीटिंग में बताया कि कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पुडुचेरी, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम और लक्षद्वीप में संक्रमण दर ज्यादा है.