Latest News नयी दिल्ली

1 जून से होंगी छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा, घर से एग्जाम दे सकेंगे स्टूडेंट्स


  • Chhattisgarh CGBSE 12th Exam :छत्तीसगढ़, CGBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. परीक्षा 1 जून से 5 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी. छात्र प्रश्न पत्र घर ले जाकर सॉल्व कर सकते हैं और 5 दिनों के भीतर आंसर पुस्तिका स्कूल में जमा करानी अनिवार्य है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, CGBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी गई हैं. परीक्षा 1 से 5 जून, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड के सचिव वीके गोयल ने जानकारी दी कि 12वीं की परीक्षाएं देने के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर नहीं जाना होगा, बल्कि छात्र प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं को अपने घर ले जाकर हल करेंगे और 5 दिन में पेपर सॉल्व करने के बाद अपने स्कूल में जमा कराएंगे.

स्टूडेंट्स घर ले जाकर सॉल्व करेंगे प्रश्न पत्र
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा पहली बार 12वां की परीक्षाएं ओपन बुक मोड़ में आयोजित की जा रही है. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीजीबीएसई 12वीं के छात्रों को कोरोना संकट की वजह से ये सुविधा दे रहा है. इसके चलते स्टूडेंट्स घर से ही अपने पेपर सॉल्व कर सकेंगे.