नई दिल्ली, । आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की जनता को एक बड़ी राहत दी है। इसके तहत अब लोगों के घरों में पिछले महीने से 1.5 गुना से ज्यादा नहीं पानी का बिल नहीं आएगा। अरविंद केजरीवाल सरकार ने लोगों को नए साल का तोहफा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जल मंत्री और जल बोर्ड (DJB) के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद अगर पानी का बिल 1.5 गुना से अधिक हो जाता है तो उपभोक्ता को दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से एक स्पष्टीकरण दिया जाएगा।
सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने शुक्रवार से अपने बिलिंग सिस्टम को अपडेट कर दिया है। इसके तहत अब दिल्ली में उपभोक्ताओं का बिल पिछले महीने के 1.5 गुना से अधिक नहीं हो सकता है। यह निर्णय लोगों को राहत देने के मकसद से किया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर किसी उपभोक्ता का पानी का बिल 1.5 गुना से अधिक है तो उसे इसका स्पष्टीकरण दिया जाएगा।