Latest खेल

2 KM भी नहीं दौड़ सके Sanju Samson समेत ये 6 भारतीय क्रिकेटर,


नई दिल्ली: अपने फिटनेस प्रोटोकॉलों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पूरी दुनिया में मशहूर है. एक बार फिर बीसीसीआई (BCCI) का एक फिटनेस टेस्ट चर्चा में है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी 20 सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक दो किलोमीटर रेस का खास टेस्ट रखा है और यह बात सामने आ रही है कि संजू सैमसन और इशान किशन समेत 6 खिलाड़ी इस टेस्ट को पास करने में कामयाब नहीं हुए हैं.

क्या है नया फिटनेस टेस्ट?

इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज और आगामी टी 20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) से पहले बीसीसीआई (BCCI) यो-यो टेस्ट के साथ एक 2 किलोमीटर का नया टेस्ट भी कराने जा रहा है. इस टेस्ट में 2 किलोमीटर की एक दौड़ होगी, जिसे बल्लेबाजों, स्पिनरों और विकेटकीपरों को 8 मिनट और 30 सेकेंड में पूरा करना होगा. जबकि तेज गेंदबाजों को यह दौड़ 8 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी.

सैमसन, किशन और चार खिलाड़ी पहली कोशिश में नाकामयाब

एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लिए जा रहे इस टेस्ट की पहली कोशिश में संजू सैमसन, इशान किशन, नीतीश राणा, राहुल तेवतिया, सिद्धार्थ कौल और जयदेव उनादकट फेल रहे हैं. हालांकि यह एक नए तरीके का फिटनेस टेस्ट है इसलिए खिलाड़ियों को एक नई तारीख पर एक और मौका दिया जाएगा. यदि कोई खिलाड़ी इसमें दूसरी बार फेल होता है तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से उसका पत्ता कट सकता है. यह टेस्ट बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में लिया जा रहा है.

टेस्ट क्लियर ना करने के चलते पहले भी बाहर हो चुके हैं खिलाड़ी

बीसीसीआई (BCCI) के फिटनेस टेस्ट के नियम बड़े कड़े होते हैं. बीसीसीआई (BCCI) इससे पहले भी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट लेता आ रहा है. 2018 में इंग्लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले अंबाती रायुडू, संजू सैमसन और मोहम्मद शमी का फिटनेस टेस्ट क्लियर नहीं हुआ था, जिसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया था.