चंडीगढ़/डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर), । Kartarpur Corridor Reopen: पाकिस्तान स्थित श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दशर्न के लिए करतारपुर कारिडोर को आज फिर खोल दिया गया। छह यात्रियों का पहला जत्था डेरा नानक से कारिडोर होकर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के लिए रवाना हुआ। आज 70 श्रद्धालु माथा टेकने श्री करतारपुर साहिब जाएंगे। कोरोना के कारण यह कारिडोर पिछले करीब 20 माह से बंद था। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसे 17 नवंबर से खोलने की घोषणा की थी।
कोरोना के कारण पैदा हालात के कारण इस कारिडोर को 16 मार्च, 2020 को बंद किया गया था। गुरु श्री नानकदेव के प्रकाश पर्व के मौके पर इस कारिडोर को खोलना सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा है। श्री गुरु नानकदेव का प्रकाश पर्व 19 नवंबर को है। काडिरोड के खुलने पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सहित पंजाब की पूरी कैबिनेट गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाएगी।
श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व के केंद्र सरकार की ओर से 20 महीने बाद खोले गए श्री करतारपुर कॉरिडोर के दौरान बुधवार को डेरा बाबा नानक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बने पैसेंजर टर्मिनल से 70 के करीब श्रद्धालु पहले जत्थे में पाकिस्तान से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में दर्शन करेंगे। फिलहाल सुबह 10 बजे तक छह श्रद्धालु पैसेंजर टर्मिनल से सेहत विभाग की टीम से पल्स पोलियो की बूंदे पीने के बाद पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब को रवाना हुए हैं।