Latest News राजस्थान राष्ट्रीय

20 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को सकुशल बाहर निकाला, 35 फीट गहरे गड्ढे में फंसी थी दो साल की नन्ही नीरू


नई दिल्ली। राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई में 20 घंटे मशक्कत से भरे ऑपरेशन के बाद गड्ढे से मात्र दो साल की नन्ही बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मासूम नीरू 35 फीट गहरे गड्ढे में फंसी हुई थी। उसे गड्ढे से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने सुरंग बनाई और उसे सकुशल बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार बच्ची बुधवार शाम 5 बजे के करीब गड्ढे में गिरी थी। उसे गुरुवार सुबह सकुशल बाहर निकालने में सफलता प्राप्त हो गई। बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने करीब 12 घंटों तक सुरंग बनाने के लिए खोदाई की थी।