Latest News नयी दिल्ली

 2020 में सामने आए 11 लाख से ज्यादा साइबर सिक्योरिटी के मामले- गृह मंत्रालय


संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान मंगलवार को कई सांसदों ने अलग-अलग मुद्दों पर दोनों सदनों में नोटिस दिया है. आज राज्यसभा में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया जाएगा. इससे पहले जीएनसीटीडी विधेयक सोमवार को लोकसभा में पारित हो गया. आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने देश में बढ़ती बेरोजगारी के समाधान की मांग को लेकर राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है. वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सैन्य तख्तापलट से प्रभावित म्यांमार के नागरिकों की भारत में प्रवेश की मांग के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है.