Latest News नयी दिल्ली बिहार राष्ट्रीय

2025 में छक्का मारने की तैयारी में प्रशांत किशोर; इन 2 मुद्दों को उठाकर दे दिया बड़ा संदेश


नवगछिया (भागलपुर)। : बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने तैयारी तेज कर दी है। प्रशांत किशोर 2 ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जिन्हें जानकर लोग सोचने को मजबूर हो जा रहे हैं।

 प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि लालू-नीतीश के इस राज्य में स्कूलों में खिचड़ी और कालेजों में डिग्री बंट रही है। दोनों जगहों में कहीं पढ़ाई नहीं हो रही है। जब आपका बच्चा पढ़ेगा ही नहीं, तो चाहे लालू बन जाए कि मोदी बन जाए, चाहे तेजस्वी बन जाए कि नीतीश बन जाए, आपके अनपढ़ बच्चों को कोई भी कलेक्टर नहीं बना सकता। इस बात को पहले आप समझिए।

बच्चों की पढ़ाई पर जमकर बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर गोपालपुर विधानसभा के डिमाहा और पकड़ा में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आपके बच्चों का ठिकाना ही नहीं है और सब लोग देश को विश्व गुरु बनाने चले हैं। सब बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं। लोग ये बात नहीं कर रहे हैं कि आपका बच्चा पढ़ेगा या नहीं।

100 में से 60 किसानों के पास 1 धुर भी जमीन नहीं

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने किसानों की बदहाली पर कहा कि खेती से आपका जीवन क्यों नहीं सुधरा। यही खेती करके हरियाणा और पंजाब के लोग राजा हो गए। बिहार में खेती से लोगों का जीवन क्यों नहीं सुधरा? यह इसलिए कि समाजवाद की इस जमीन पर सौ में से 60 लोगों के पास बिहार में एक धुर जमीन भी नहीं है।

प्रशांत भूमि सुधार लागू नहीं किया गया। बिहार में सौ में 60 लोगों के पास जमीन है ही नहीं। वे खेती करेंगे कैसे? प्रशांत किशोर ने कहा कि बिना शिक्षा के गरीबी को दूर नहीं किया जा सकता है। पढ़ाई, व्यवसाय व जमीन से गरीबी दूर किया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को जन सुराज से जुड़ कर आने वाले विधानसभा चुनाव में नए विकल्प को अपना मत देने की अपील की।

नवगछिया में प्रशांत किशोर का जोरदार स्वागत

इसके पूर्व जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर का गुरुवार को नवगछिया में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वे अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। स्वागत में भागलपुर-नवगछिया की सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी कतार दिखी। नवगछिया अनुमंडल के पीके यूथ क्लब के युवाओं ने बाइक रैली भी निकाली। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अजय चौधरी, प्रो़ विजय कुमार, मुखिया राघवेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना मंडल, विजय यादव, दिनेश यादव मौजूद थे।