Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

22 अप्रैल को भोपाल आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, सुरक्षा में 4000 जवान रहेंगे तैनात


भोपाल, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 22 अप्रैल को भोपाल (Bhopal) आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। कार्यक्रम की तैयारियों के साथ ही सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। गृह मंत्री शाह यहां जंबोरी ग्राउंड और पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन दोनों जगहों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। इससे पहले जांच एजेंसियां आयोजन स्थल का निरीक्षण भी करेंगी।

 

गृह मंत्री शाह 22 अप्रैल को शहर के जंबोरी मैदान में राज्य वन समितियों और अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी (सीएपीटी) कार्यक्रम के सम्मेलन में शामिल होंगे। जंबोरी मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बड़े-बड़े गुंबद बन रहे हैं। वहीं मंच को भी भव्य बनाया जा रहा है। यहां की गर्मी को देखते हुए ठंडी हवा और पानी का इंतजाम किया जा रहा है। इन सभी इंतजामों के साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां मंगलवार को यहां निरीक्षण करने आएंगी। इनमें एनएसजी समेत अन्य सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे। वह यहां बने हेलीपैड, प्लेटफॉर्म, मैदान का निरीक्षण करेंगे। स्थानीय स्तर पर शहर में कुल चार हजार पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जो सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को भी संभालेंगे।