Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

22 मई को ध्वस्त किए जाएंगे सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर, नोएडा अथारिटी की मीटिंग में फैसला


नोएडा । सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के दोनों टावर एपेक्स सियान का ध्वस्तीकरण 22 मई को किया जाएगा। 20 फरवरी को ध्वस्तीकरण साइट पर मशीन व कामगार पहुंचने लगेंगे। टावरों के बने फ्लैट के अंदरकिया गया निर्माण तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। किचन के पत्थर, दरवाजों के फ्रेम, लिफ्ट समेत अन्य जगहों का खाली करने का काम किया जाएगा, जिससे कालम व बीम को चिह्नित किया जा सके। इन्हीं खाली जगहों पर एडफिस कंपनी की ओर से विस्फोटक लगाया जाएगा। प्रत्येक फ्लैट व फ्लोर पर इसी प्रकार से कार्य किया जाएगा। यह निर्णय नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर चली कई घंटे की बैठक में लिया गया है।

सुपरटेक एमराल्ड के दोनों टावर एपेक्स और सियान को गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा प्राधिकरण को 72 घंटे में बैठक करने का आदेश दिए थे। वहीं नोएडा प्राधिकरण ने इस आदेश के 48 घंटे के भीतर ही बैठक बुला ली। बैठक में सुपरटेक बिल्डर, एडफिस कंपनी, एमराल्ड कोर्ट और एटीएस एओए पदाधिकारियों के साथ एनओसी जारी करने वाले विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।

विस्फोटक खरीदने की प्रक्रिया शुरू

टावरों को विस्फोट कर ध्वस्त किया जाएगा। कार्ययोजना के तहत टावर को गिराने में महज 10 सेकंड का समय लगेगा। ऐसे में विस्फोटक खरीदने की प्रक्रिया शुरू है। विस्फोटक को गोपनीय स्थान पर रखा जाएगा। साथ ही नियमों को भी ध्यान में रखा जाएगा। इसके लिए ज्वाइंट चीफ कंट्रोलर आफ एक्सप्लोसिव से एनओसी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

आसपास की इमारतों का 100 करोड़ का बीमा

सुपरटेक के दोनों टावर एपेक्स और सियान को गिराने से पहले 100 मीटर का एरिया (15 टावरों) को खाली कराना होगा। इसकी जद में एटीएस विलेज और टावर-1 भी आ रहा है। ऐसे में एडफिस कंपनी एटीएस विलेज के दोनों टावरों का बीमा भी कराने जा रही है। यह बीमा करीब 100 करोड़ का होगा। इसे कराने के बाद कंपनी सुपरटेक को ध्वस्तीकरण की तारीख देगी। फरवरी के अंत तक दोनों टावरों को गिराने की तारीख तय कर दी जाएगी।