News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

24-25 जुलाई को पीडीएस की दुकानों पर जाएं सांसद, बोले पीएम मोदी


  • बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कई बातें कही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस जानबूझकर नकारात्मक माहौल बनाती है, जबकि सच्चाई ये है कि देश मे वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. साथ ही पीएम ने कहा कांग्रेस का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसके अलावा पीएम ने कहा कि आज भी दिल्ली में 20 फीसदी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन नहीं लगना चिंता का विषय है. साथ ही सांसदों से 24-25 जुलाई को पीडीएस की दुकानों पर जाने को कहा गया है, जहां 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. पीएम ने सांसदों से कहा कि सत्य को बार-बार जनता तक पहुंचाइए और सरकार के काम के बारे में बताइए.

सब जगह खत्म हो रही है कांग्रेस , लेकिन उनको हमारी ज़्यादा चिंता- PM

सांसदों से प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सब जगह खत्म हो रही है, लेकिन उनको अपनी नहीं हमारी चिंता ज़्यादा है. कांग्रेस अब हमें पचा नहीं पा रही है. पीएम ने कहा कि कोरोना हमारे लिए राजनीति नहीं, मानवता का विषय है. पहले महामारी के दौरान महामारी से कम भूख से ज्यादा लोग मरते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं होने दिया. पीएम ने कहा कि असम, केरल और बंगाल में कांग्रेस हार गई, फिर भी नींद नहीं खुली. उन्हें अपनी नहीं हमारी चिंता ज्यादा है.