नई दिल्ली। भाजपा नेता नुपूर शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। नूपुर शर्मा ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा किया। उन्होंने मंच से कहा कि बहराइच में रामगोपाल को क्रूरता से मारा गया था। उसे 35 गोलियां मारी गई और नाखून तक उखाड़ दिए गए। नूपुर शर्मा की बयानबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ गई। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं।’
नूपुर शर्मा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर गलत दावा किया। उन्होंने मंच से कहा कि बहराइच में रामगोपाल को क्रूरता से मारा गया था। उसे 35 गोलियां मारी गई और नाखून तक उखाड़ दिए गए। नूपुर शर्मा की बयानबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ गई।
नूपुर शर्मा ने बुलंदशहर में ब्राह्मण समाज के एक सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने बहराइच में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर कहा, ”बहराइच में जिस तरह से गोपाल मिश्रा जी की हत्या की गई मुझे बहुत कष्ट हुआ। शायद आपसे गहराई से मैं इसे समझ सकती हूं, क्योंकि मैं ढाई साल से इससे जूझ रही हूं। मैं ही नहीं मेरा परिवार…इस मंच पर और शायद आप सबमें वो बहुत वरिष्ठ लोग हैं जिन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की कि आज सही सलामत ठीक-ठाक आपके सामने जीवित खड़ी हूं।”