Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

350 सीसी या इससे ऊपर की Bike चलाने वालों के लिए जरूरी खबर,


नई दिल्‍ली, । Petrol-Diesel की कीमतें बढ़ने की खबरों के बीच महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। यह मार आपकी निजी कार या टू व्‍हीलर के मोटर इंश्‍योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी के रूप में पड़ेगी। बीमा नियामक IRDAI ने जनरल इश्‍योरेंस कंपनियों की डिमांड पर Third party premium rates में बढ़ोतरी करने का प्रस्‍ताव किया है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2022 से होगी।

इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि बाइक से लेकर कार तक के प्रीमियम में कितना असर पड़ने वाला है। अगर आप इस बढ़ोतरी से बचना चाहते हैं तो 1 अप्रैल से पहले बीमा रीन्‍यू करा लें। IRDAI की वेबसाइट पर दी प्रस्‍तावित प्रीमियम लिस्‍ट के मुताबिक 75 से 150 CC वाले दोपहिया वाहनों के थर्ड पार्टी प्रीमियम में कमी की गई है। जबकि बाकी सभी वाहनों के लिए इसे बढ़ाया गया है।

500 रुपये की चोट

लिस्‍ट पर गौर करें तो 350 सीसी से ज्‍यादा के टूव्‍हीलर के Third Party Premium में सबसे ज्‍यादा 21 फीसद की बढ़ोतरी प्रस्‍तावित है। प्रस्‍तावित बढ़ोतरी 2323 रुपये से 2804 रुपये है। यानि करीब 500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 150 से 350 सीसी के टू व्‍हीलर पर अब प्रीमियम 1193 रुपये से बढ़कर 1366 रुपये हो सकता है। वहीं 75 सीसी से कम इंजन क्षमता के टू व्‍हीलर पर 482 रुपये के बजाय 538 रुपये देने पड़ सकते हैं।