Latest News खेल

369 दिन और 23 मैच के बाद सचिन तेंदुलकर बने थे 100 अंतरराष्‍ट्रीय शतकों के शहंशाह


नई दिल्‍ली, । ‘क्रिकेट के भगवान’ माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज के दिन 11 साल पहले क्रिकेट जगत में ‘महा रिकॉर्ड’ बनाया था। तेंदुलकर ने बांग्‍लादेश के खिलाफ एशिया कप 2012 में अपने करियर का 100वां शतक जमाया था। वो दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 100 शतक जमाए हैं।

सचिन तेंदुलकर को 99वें से 100वें शतक तक पहुंचने में 369 दिन और 23 मैच (11 टेस्‍ट व 12 वनडे) का समय लगा था। तेंदुलकर ने जब अपना 100वां शतक पूरा किया, तो उनके चेहरे पर भाव देखते बनते थे। तेंदुलकर को देख कर लग रहा था मानो शरीर का बोझ हल्‍का हो गया है और अब वो राहत की सांस ले सकते हैं।

तेंदुलकर को कैसा महसूस हुआ

सचिन तेंदुलकर से एक इंटरव्‍यू में पूछा गया था कि 100वां शतक जमाने के बाद कैसा महसूस हुआ। तब मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने जवाब दिया, ‘369 दिन और 23 मैच का अंतर था। यह इंतजार लंबा ही नहीं था, लेकिन इस दौरान कई लोगों ने सलाह दी वो भी बिना ये एहसास किए कि मैंने 99 शतक जमाए हैं।’ सचिन के 100 शतक पूरा करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

याद दिला दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का 99वां शतक 2011 विश्‍व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमाया था। लंबे समय बाद तेंदुलकर के 100वां शतक पूरा करने की हसरत पूरी हुई थी। तेंदुलकर ने शतक पूरा करने के बाद अपने हेलमेट पर लगे भारतीय झंडे की तरफ बल्‍ले से इशारा करके जाहिर किया था कि उनकी यह पूरी मेहनत देश के लिए थी।

मैच का नतीजा क्‍या था

सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में बेशक यादगार उपलब्धि हासिल की, लेकिन मैच का नतीजे ने उनकी खुशी दोगुनी नहीं होने दी थी। भारतीय टीम को इस मुकाबले में बांग्‍लादेश के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी थी, जिसके चलते टीम फाइनल की रेस भी बाहर हो गई थी। तेंदुलकर ने इस मैच में 147 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्‍के की मदद से 114 रन बनाए थे। यह तेंदुलकर के वनडे करियर का 49वां शतक रहा।

बता दें कि भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे। जवाब में बांग्‍लादेश ने 49.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास ले लिया था। उन्‍होंने 200 टेस्‍ट में 15921 रन और 463 वनडे में 18,426 रन बनाए। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला, जिसमें 10 रन बनाए। इस तरह उनके कुल 34,357 रन थे।