Latest News नयी दिल्ली

41 साल की सेवा के बाद शुक्रवार को नौसेना से हटाया जाएगा आईएनएस राजपूत


  1. भारतीय नौसेना के पहले विध्वंसक पोत आईएनएस राजपूत को 41 साल की सेवा के बाद शुक्रवार को नौसेना की सेवा से हटा दिया जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस पोत का निर्माण पूर्ववर्ती सोवियत संघ ने किया था और इसे नौसेना में 4 मई, 1980 को शामिल किया गया था।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने इस मौके पर कहा आईएनएस राजपूत को अब नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में एक समारोह में नौसेना की सेवा से बिदा किया जाएगा।

बहुत से प्रमुख मिशनों में आईएनएस राजपूत ने लिया भाग

पिछले चार दशकों में आईएनएस राजपूत पोत ने बहुत से प्रमुख मिशनों में भाग लिया, जिनमें श्रीलंका में चलाया गया अमन ऑरेशन जिसे कि भारतीय शांतिरक्षक बलों की सहायता के लिए शुरू किया गया था व मालदीव में बंधकों की समस्या के समाधान के लिए चलाया गया ऑपरेशन कैक्टस आदि शामिल हैं।