Latest News नयी दिल्ली

45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन, गुजरात में वैक्सीनेशन शुरू


  1. गांधीनगर। देशभर में आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में भी लोग बड़ी मात्रा में वैक्सीन लगवा रहे हैं। राजधानी गांधीनगर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आज वैक्सीन लगवाने पहुंचे। न्यूज एजेंसी ने उनकी तस्वीरें जारी कीं। वैक्सीनेशन वाली टीम उन्हें वैक्सीन लगा रही थी। टीम के एक मेंबर ने कहा कि, राज्यभर में वैक्सीनेशन का अभियान अब बड़े पैमाने पर चल रहा है। नए मरीज ​यहां काफी मिल रहे हैं। हालांकि, वैक्सीन के आने से अब लोगों को राहत मिलनी भी शुरू हो गई है।

सूरत में ऐसे चला रहा वैक्सीनेशन

गुजरात में इन दिनों सर्वाधिक मरीज सूरत ​जिले से सामने आ रहे हैं। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि यहां अभी वैक्सीनेशन की गति धी​मी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां प्रतिदिन 16000 और हर हफ्ते 1.12 लाख और प्रति माह 4.8 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन यह पूरा नहीं हो पा रहा है। बीते महीने की 29 तारीख तक सूरत शहर में 37,9481 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी थी। अब सूरत महानगर पालिका का कहना है कि, हर दिन 50 हजार डोज लगाने की क्षमता है, लेकिन उन्हें अब तक ढाई माह में 430140 डोज ही मिले हैं। कुछ डोज स्टाॅक में भी रखना पड़ता है। ऐसे में यदि 60 लाख की आबादी वाले शहर में इसी तरह धीमे-धीमे वैक्सीनेशन होगा तो लंबा वक्त लग जाएगा। अधिकारियों की मांग है कि, डोज की सप्लाई बढ़ाई जाए। बता दिया जाए कि, सूरत शहर में वैक्सीन लगाने की शुरुआत 16 जनवरी से हुई थी।