Latest News खेल

ZIM vs AFG: पहले दिन गिरे 15 विकेट, रोमांचक बाजी में जिम्बाब्वे को मिली 2 रन की बढ़त


अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेले जा रहा पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन 15 विकेट गिर गए. जिम्बाब्वे की टीम ने अपने तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और विक्टर नियोची की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान की पहली पारी को केवल 131 पर ही समेट दिया. हालांकि उनकी शुरुआत भी खास नहीं रही लेकिन दिन के अंत तक जिम्बाब्वे ने दो रन की लीड हासिल कर ली थी. पहले दिन दोनों टीमों के मिलाकर कुल 15 विकेट गिरे.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने पांच विकेट खोकर 133 रन बना लिए थे. जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने केविन कसुजा के रूप में पहला विकेट खोया जो अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद ने 38 तक पहुंचते हुए 4 विकेट खो दिए थे. सीन विलियम्स और सिकन्दर रजा ने क्रीज पर टिकते हुए लीड हासिल करने में अहम रोल निभाया.

रजा ने खेली अहम पारी

रजा 43 रन बनाकर आउट हुए लेकिन विलियम्स अर्धशतक जड़ने के बाद भी क्रीज पर टिके रहे और दिन का खेल खत्म होने तक उनके साथ रयान बर्ल रहे. जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजो ने अफगानिस्तान को परेशान किया था तो अब अफगानिस्तान स्पिनरों ने भी जिम्ब्बावे के बल्लेबाजों को नचाया. अफगानिस्तान की टीम के लिए आमिर हमजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए हैं. जिम्बाब्वे की टीम कोरोना के कारण लम्बे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है. अफगानिस्तान का स्कोर पार करने के बाद अब उनके ऊपर से दबाव हटा है. थोड़ी लीड लेकर वह अफगानी टीम पर दबाव बना सकती है.

131 पर ऑलआउट हो गई अफगानिस्तान की टीम

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 131 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए अफसार जजई ने सर्वाधिक 37, इब्राहिम जादरान ने 31, आमिर हमजा ने नाबाद 16, कप्तान असगर अफगान ने 13 और मुनीर अहमद ने 12 रन बनाए. विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू होने के बाद रुका नहीं और लगातार अंतराल पर अफगानिस्तान की टीम के विकेट गिरते रहे. जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने चार और विक्टर नियोची ने तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा तिरिपानो, कप्तान विलियम्स और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट मिले.