Latest News खेल

Earthquake In Assam: असम में फिर आया भूकंप, महसूस किए गए झटके


दिसपुर. पूर्वोत्तर राज्य असम में सोमवार को एक बार फिर भूकंप (Earthquake In Assam) के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया. राज्य स्थित नागांव में सुबह 7 बजकर 5 बजे भूकंप के झटके आए. हालांकि इससे जान और माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

इससे पहले 28 अप्रैल को असम और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों में बुधवार को एक के बाद एक कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया था कि सीधे भूकंप की वजह से तो किसी की जान नहीं गयी लेकिन कामरूप मेट्रोपोलिन और नगांव जिलों में एक-एक व्यक्ति की भूकंप के समय डर और दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हेा गयी.