Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

5 दिन बाद चेन्नई में रूकी बारिश, IMD ने वापिस लिया रेड अलर्ट


तमिलनाडु के चेन्नई शहर और उसके आसपास के जिलों में शुक्रवार को बारिश थम गई, लेकिन संकट जारी है। कई क्षेत्र अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि उत्तरी तटीय तमिलनाडु पर हवा का दबाव कमजोर पड़ने से उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में इसका असर बदलने लगा है। विभाग ने बताया कि हवा के दबाव ने कल रात चेन्नई के पास तट को पार कर लिया। विभाग ने चेन्नई और अन्य जिलों को जारी रेड अलर्ट वापस ले लिया है जहां अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई थी।

चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलों में जलजमाव को देखते हुए आज लगातार पांचवें दिन स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया। चेन्नई में आज पांचवें दिन भारी बारिश के बाद तेज धूप खिली है लेकिन बीच-बीच में बादल छाए रहे। तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री KKSSR रामचंद्रन ने मीडिया को बताया कि भारी बारिश में 14 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।